रक्तरंजित हालत में मिली अज्ञात युवक की लाश
लाश मिलने से क्षेत्र में मची खलबली,
मानपुर पुलिस सूक्ष्मता से कर रही जांच
मानपुर विधानसभा मुख्यालय नगर परिषद अंतर्गत ग्राम खिचकिड़ी के सोन नदी के तट पर विराजमान भगवान चतुर्भुज मंदिर के पास रक्त रंजित हालत में एक अज्ञात युवक की लाश बरामद होने से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। सूत्रों की माने तो मृतक के गले में गहरा चोट का निशान है साथ ही उसके शरीर में कई अन्य जगह भी गहरे घाव व चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना मानपुर पुलिस को दी गई। वहीं जानकारी लगते ही मानपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया जहां घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी उमरिया मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं घटना स्थल पर मिले अज्ञात युवक की लाश को देख कर यह प्रतीत हुआ कि किसी धारदार हंथियार से गला रेतकर युवक की हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे झाड़ियों के पास छुपा दिया गया। वहीं शव की शिनाख्तगी के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है जहां क्षेत्र सहित पड़ोसी जिला से भी संपर्क साधते हुए पतासाजी किया जा रहा है वहीं इस जघन्य घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है

मानपुर नगर परिषद अंतर्गत खिचकीड़ी वार्ड नंबर 14 चतुर्भुज मंदिर के पीछे सोन नदी घाट पर अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ झाड़ियां के बीच मिला है मौके से देखने पर ज्ञात हो रहा है की मृतक का गला किसी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है जिसकी सूचना प्रत्यक्ष दर्शियों ने थाना मानपुर में दी है थाना मानपुर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुट गया है फिलहाल मृतक की पहचान एवं घटना का कारण अभी भी अज्ञात


Author: Pradhan Warta
Post Views: 112