रैपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 16 माह से फरार धोखाधडी के आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रैपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 16 माह से फरार धोखाधडी के आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल

आरोपी द्वारा उप डाकघर रैपुरा मे पदस्थ रहते हुये वर्ष 2020 से 2022 के दौरान 50 लाख 06 हजार 107 रुपये की राशि का किया गया था गबन

दिनांक 06.01.24 को हाल सहायक अधीक्षक डाकघर पन्ना उपसंभाग ने रैपुरा थाना उपस्थित आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया की दिनांक 23.11.20 से दिनांक 18.02.22 तक की अवधि मे उप डाकघर रैपुरा मे उप डाकपाल के पद पर पदस्थ शिवपाल सिंह द्वारा कुल 50 लाख 06 हजार 170 रुपये की राशि का गबन किया गया है। फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध थाना रैपुरा मे अपराध क्रमांक 07/24 धारा 420,409 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।


मामले मे पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्ण एस. थोटा द्वारा आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी. पवई राजेन्द्र मोहन दुबे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रैपुरा उनि. संतोष सिंह यादव के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की लगातार तलाश पतारसी की गई । जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 09.04.25 को मुखविर सूचना एवं सायबर सेल पन्ना की मदद से उक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी को यात्री प्रतीक्षालय चंगेरी तिराहा चौकी हरदुआ सिमरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से घटना के सम्बंध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि रैपुरा उपडाकघर मे पदस्थापना के दौरान मेरे द्वारा खाता धारको के नाम से जाली निकासी फॉर्म भरकर खाताधारक के फर्जी हस्ताक्षर करके एवं इनीशियल हस्ताक्षर स्वयं के बनाकर कई खाता धारको के विभिन्न खातो से 37 लाख 12 हजार 170 रुपये की राशि की निकासी की गई है जो कि ब्याज सहित वर्तमान कीमती राशि करीब 50 लाख 06 हजार 107 रुपये है। जो राशि मैने अपने उपभोग मे खर्च कर दी है। उक्त मामले मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपये जप्त कर आरोपी शिवपाल सिंह पिता भालू सिंह उम्र 34 साल निवासी ग्राम छेवला पोस्ट वारी चोकी हरदुआ को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारण्ट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।


सरानीय योगदान- थाना प्रभारी रैपुरा उनि. संतोष सिंह यादव, सउनि य़शवंत सिंह प्र.आर. नीरज बागरी,आर. राजेश पटेल,राहुल पटेल,आलोक सिंह ,महिला आर. भारती सिंह एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें