ग्राम पंचायत भरवारा की राजस्व सीमा से शराब दुकान हटाने
ग्राम वासियों ने कलेक्टर पन्ना के नाम रैपुरा तहसील में सौंपा ज्ञापन
रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भरवारा के ग्राम वासियों ने आज दिनांक 28 मार्च दोपहर 2:00 बजे रैपुरा तहसील उपस्थित होकर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने लेख किया है कि ग्राम पंचायत भरवारा के नाम से कोई भी शराब दुकान वर्ष 2025-26 में आवटित नही हुई है इसके वावजूत भरवारा में शराब दुकान खोली जा रही है इस स्थान पर स्कूल, शिव मंदिर एवं व्यापार बाजार स्थित है हम समस्त ग्रामवासी व व्यापारी गण शराब दुकान खुलने का विरोध करते है शराब दुकान भरवारा की राजस्व सीमा पर न खुलवाई जाए यदि शराब दुकान भरवारा से नहीं हटाई जाती है। तो हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिये तैयार रहेगें जिसकी समस्त जबाब देही शासन व प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट कैलाश सेन
लोकेशन रैपुरा जिला पन्ना मध्य प्रदेश

Author: Pradhan Warta
Post Views: 91