ग्राम पंचायतो में कार्यरत, चौकीदार, पंप ऑपरेटर भृत्य, एवं सफाई कर्मियों ने सीएम व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम जिला पंचायत पन्ना में सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राम पंचायतो में कार्यरत, चौकीदार, पंप ऑपरेटर भृत्य, एवं सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम वा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम जिला पंचायत पन्ना में सौंपा ज्ञापन

आउटसोर्स.अस्थाई. अंशकालीन,ग्राम पंचायत कर्मचारी संयुक्तमोर्चां म प्र. संघ जिला इकाई पन्ना के नेतृत्व में कल दिनांक 7 जनवरी को समस्त ग्राम पंचायतो में कार्यरत, चौकीदार, पंप ऑपरेटर भृत्य, एवं सफाई कर्मियों ने शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दिलाये जाने तथा पंचायत विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाये जाने हेतु मुख्यमंत्री मोहन यादव वा प्रहलाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम जिला पंचायत पन्ना में ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतो में लाखो की संख्या में चतुर्थ श्रेणीकर्मचारी चौकीदार, भृत्य, पंप ऑपरेटर, एवं सफाईकर्मी के पद पर काम करते है।ग्राम पंचायत में इनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन के पंचायत विभाग के आदेश के तहत ग्राम सभाओ के जरिये की गई है, लेकिन अभी तक इन कर्मचारियो के लिये निश्चित वेतनमान तक तय नही हुआ है। जबकि यह 10,15,20 साल से काम कररहे है। इनकी ज्यादातर उम्र ग्राम पंचायतो में काम करते हुये गुजर चुकी है।

माननीय मंत्री महोदय, ग्राम पंचायतो में कार्यरत यह कर्मचारी पंचायत भवनोकी सुरक्षा,देखरेख, साफ-सफाई एवं वहां आने जाने वाले हितग्राहियो की व्यवस्थाये इन्हीं के द्वारा की जाती है। इन कर्मचारियो को मात्र 1 हाजार, 2 हजार, 3हजार रूपये ही मिलते है। इनके लिये समय पर वेतन भुगतान की कोई स्पष्टनीति नही है। जो यह बताती है कि शासन ने इन्हे सरपंचो – सचिवो के भरोसे छोड़ दिया है, जबकि पंचायत राज सबके लिये है।

 

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें