भारतीय लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिता में कटनी की छात्राओं ने लहराया परचम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिता में कटनी की छात्राओं ने लहराया परचम


मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण संभाग स्तरीय लोकनृत्य (समूह) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 3 जनवरी 2025 को जबलपुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय में संपन्न हुई।


इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के 18 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि इन छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बाद कड़ी मेहनत और लगन से अभ्यास कर संभाग स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की। छात्राओं के समूह में स्नेहा बर्मन,मुस्कान मिश्रा,कृति चतुव्रेदी,आकांक्षा पटेल, ओशी अग्रवाल,नीलम सोनखरे,श्रष्टि सेन,रश्मि कोरी,प्रगति चौधरी शामिल रही ।


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात का मार्गदर्शन इस सफलता में महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने छात्राओं को न केवल निरंतर प्रोत्साहित किया बल्कि उनकी सभी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की टीम ने भी छात्राओं की तैयारी में विशेष योगदान दिया। डॉ. साधना जैन, डॉ. अमिताभ पाण्डेय, डॉ. किरण खरादी, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्री आंजनेय तिवारी, श्री विनीत सोनी, श्रीमती श्रद्धा वर्मा और श्रीमती रिचा पाण्डेय ने छात्राओं को प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनकी प्रतिभा की सराहना की। साथ ही महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. विमला मिंज, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. वीणा सिंह, श्रीमती बंदना मिश्रा, श्री के.जे. सिंहा, श्री नागेन्द्र यादव सहित समस्त स्टाफ ने भी विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं।


यह सफलता न केवल कटनी जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है। इस जीत से स्पष्ट है कि प्रतिभा और परिश्रम का संगम सफलता की कुंजी है।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें