बाघ की मूवमेंट से मुड़गुड़ी गांव में दहशत,कई मवेशियों पर हमला
अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मुड़गुड़ी स्थित सामुदायिक गौशाला के कई मवेशियों पर बाघ ने हमला किया है,इस घटना में एक गाय की मौत तो घटना स्थल पर ही हो गई थी,परन्तु इसके अलावा चार और मवेशी बाघ हमले में घायल हुए थे।जिसकी जानकारी जिम्मेदार पशु चिकित्सको को भी दी गई थी,परन्तु पशु स्वास्थ्य कर्मियों के न पहुँचने की वजह से एक बछड़े की अभी कुछ देर पहले मौत हो गई है,इनके अलावा बाघ के हमले में तीन अन्य पालतू मवेशी घायल बताये जा रहे है।सूत्रों की माने तो मुड़गुड़ी में मौजूद सामुदायिक गौशाला मे करीब 150 मवेशी थे,सोमवार की दोपहर गौशाला कर्मियों ने पानी आदि पिलाने मवेशियों को भदार नदी ले गए,जो गौशाला के करीब ही बहती है।इसी दौरान झाड़ियों में छिपा बाघ हमला कर दिया,इस हमले में एक गाय को घटना स्थल पर ही किल कर बाघ ने निवाला बना लिया,वही चार और मवेशियों पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल किया था,हमले के बाद गौशाला कर्मियों ने जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों को विधिवत जानकारी दी,परन्तु जिम्मेदार नही पहुंच सके,जिस वजह से एक गाय की मौत के बाद एक बछड़े की भी मौत अभी दोपहर 12 बजे हो गई है,जो दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको बता दे अभी हाल के दिनों में इसी मुड़गुड़ी में युवा बाघ ने स्थानीय सजेश कोल पर भी हमला किया था,जिसमे युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ था।कुल मिलाकर गांव के करीब भदार नदी पर निरन्तर बाघ की मूवमेंट बनी रहती है,जिस वजह से ग्रामीणों में जमकर दहशत है,वही बाघ के हमले से मवेशियों की लगातार मौतों से भी ग्रामीण काफी चिंतित है।
Author: Pradhan Warta
Post Views: 87