महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल में महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, पति से अनबन के बाद नासिक से आई थी

पति-पत्‍नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जान पर बन आई। ऐसा ही एक मामला मध्‍य प्रदेश के शहडोल में प्रकाश में आया है। नासिक में ससुराल में महल दो सदस्‍य सास-देवर ही हैं। कहासुनी के बाद महिला शहडोल के ब्‍योहारी में रह रही थी।

ब्यौहारी की पंचायत भमरहा प्रथम की रहने वाली महिला ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली है। 45 वर्षीय गायत्री चतुर्वेदी आशीष चतुर्वेदी की पत्‍नी बताई जाती है। लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आई थी।

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने कुएं में कूदी गायत्री चतुर्वेदी का पति नासिक में रहते थे। महिला का 22 साल का एक बेटा भी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला ने दोपहर 2 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने कुएं में कूद करके अपनी जान दे दी।
ससुर की मृत्यु हो चुकी थी, घर में सास एवं उसका देवर रहते हैं पति से अनबन के बाद करीब दो माह पहले महिला नासिक से वापस आ गई थी और अपने रिश्तेदार के यहां ब्यौहारी में रह रही थी। उसका मायका मझौली के परासी में है। ससुराल में ससुर की मृत्यु हो चुकी थी, घर में सास एवं उसका देवर रहते हैं और बाकी परिवार नासिक में रहता है। बच्चों ने कूदने की आवाज सुनी जिसके बाद गांव के लोगों ने पहुंचकर निकला
स्कूल के कुछ बच्चों ने कूदने की आवाज सुनी जिसके बाद गांव के लोगों से जाकर कहा कि कुएं में कुद हुआ है।
ग्रामीणों ने पहुंचकर महिला को बाहर निकाला। बाहर आने के बाद भी जिंदा थी लेकिन फेफड़े में पानी भर गया।
फेफड़े में पानी भरने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मार्ग कायम करके विवेचना की जा रही है।

पिता की हत्या के 14 माह बाद पुत्री ने की आत्महत्या वहीं उधिया में पिता की हत्या के 14 माह बाद पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 14 माह पहले उधिया के रहने वाले प्रभु चौधरी कीरात में कमरे में सोने चली गई थी, सुबह लटकता शव मिला
पुलिस का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है। पुलिस की मानें तो मानसी ने खुदकुशी की है, क्योंकि पिता की हत्या के बाद वह गुमसुम सी रहने लगी थी। बीती रात मानसी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह फंदे पर शव लटकता मिला है। उसकी पत्नी ने गला घोट कर हत्या कर दी थी।इसके बाद से ही मृतक प्रभु चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री मानसी चौधरी सदमे में थी,क्योंकि पिता की हत्या हो गई थीं और मां जेल गई थी।

रिपोर्ट  : – अरुषतम पटेल

मध्य प्रदेश/शहडोल/भमरहा

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें