रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने मस्जिद जाकर उतरवाए तेज ध्वनि वाले लाउड स्पीकर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने मस्जिद जाकर उतरवाए तेज ध्वनि वाले लाउड स्पीकर

विगत दिनों पूर्व रैपुरा तहसील उपस्थित होकर हिंदू संगठन रैपुरा के तत्वाधान में प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जी के नाम रैपुरा तहसील चंद्रमणि सोनी को ज्ञापन दिया गया था
कि रैपुरा नगर में तेज ध्वनि से लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं जिसके कारण आसपास संचालित विद्यालय ,छात्रावास एवं अस्पताल व हिंदू बाहुल्य समुदाय के लोगों के लिए परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है जिसको संज्ञान में लेते हुए आज दिनांक 16 नवंबर को रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव एवं समस्त पुलिस के साथ उपस्थित होकर तेज ध्वनि से बजाने वाले लाउडस्पीकर को उतरवाया और मस्जिद के सदर

हबीब अली खान को सख्त निर्देशित किया गया कि आज के बाद यदि फिर से मस्जिद में स्पीकर लगाकर तेज ध्वनि से बजाए तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने मीडिया के समक्ष है जानकारी देते हुए क्या कुछ कहा आप भी सुने

रिपोर्ट कैलाश सेन

लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश

अधिक जानकारी के लिए इस खबर को भी पढ़े :-  

तेज ध्वनि से बज रहे स्पीकर हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ‣ Pradhan Warta

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें