जरगवां में बन रही उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में ग्रामीणों ने लगाए भारी अनियमितताओं के आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जरगवां में बन रही उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में ग्रामीणों ने लगाए भारी अनियमितताओं के आरोप

कम सरिया, घटिया गिट्टी एवं रेत की जगह डस्ट लगा रहे ठेकेदार

रैपुरा के जरगवां में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के आरोप लगाए हैं। भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग किया जा रहा है जिसमें तय मानक से कम लोहा एवं घटिया गिट्टी एवं रेत का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन का बेस बन कर लगभग तैयार हो गया है। जिसकी बीमों में दरार आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बेस निर्माण में घटिया गिट्टी एवं रेत का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही रेत की जगह अधिकतर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। कई जगहों पर उपयोग किया जा रहा सरिया तय मानक का नहीं है।

मौके पर डंप मिली डस्ट, घटिया गिट्टी और रेत।

मौके पर डस्ट, घटिया गिट्टी और रेत डंप मिली। गिट्टी 30 mm की मिली जो पिलर एवं अन्य निर्माण के लिए सही नहीं मानी जाती। गांव की महिलाओं ने हाथों में गिट्टी और रेत लेकर बताया कि हमारा स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमारी की ओर बढ़ रहा है।

रिपोर्ट,कैलाश सेन

लोकेशन, रैपुरा मध्य प्रदेश

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें