रैपुरा तहसीलदार ने शासकीय हाई स्कूल अधराड का किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

रैपुरा तहसीलदार ने शासकीय हाई स्कूल अधराड का किया औचक निरीक्षण गणित विषय की ली क्लास

रैपुरा तहसीलदार ने आज दिनांक 11 नवंबर को रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अधराड में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने शासकीय हाई स्कूल अधराड में निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को गणित विषय की जानकारी देते हुए लगभग 20 मिनट की क्लास ली एवं बच्चों को गणित से संबंधित सूत्र समझाएं और बताएं
वही छात्र-छात्राओं ने गणित विषय के सूत्रों को अपनी कॉपी में लिखा और उन्होंने कहा इन सूत्रों के द्वारा हमें परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने में काफी सहायता मिलेगी
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य गीतराम सेन एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे वहीं उन्होंने स्कूल परिसर की साफ सफाई को देखते हुए शिक्षकों की सराहना की

रिपोर्ट कैलाश सेन

लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें