शराब लेने गए आदिवासी युवकों के साथ दबंगों ने की मारपीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शराब लेने गए आदिवासी युवकों के साथ अवैध रूप से शराब बेच रहे दबंगों ने की मारपीट

कहा दिन भर थाना में बैठे रहे नहीं हो रही कार्यवाही।

रिपोर्ट कैलाश सेन

लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश

रैपुरा थाना क्षेत्र के बघवार खुर्द में अवैध रूप से शराब विक्रय कर रहे दबंगों ने शराब लेने गए तीन लोगों से मारपीट कर दी। तीनों युवक शनिवार सुबह रैपुरा थाने आवेदन लेकर पहुंचे थे। युवकों ने बताया कि वह बघवार खुर्द के निवासी है। मारपीट में घायल विनोद आदिवासी पिता सुखदेव आदिवासी ने बताया कि शाम लगभग आठ बजे वह अपने दोस्तों काशीराम पिता भारत आदिवासी एवं दुर्गेश पिता सिक्कू आदिवासी के साथ गांव में ही बिक रही अंग्रेजी शराब लेने पहुंचे थे। जिनके पास शराब लेने पहुंचे थे वह नशे में थे। शराब मांगने पर उन्हें पता नहीं क्या बात बुरी लगी अचानक टीम लोग निकले और हम तीनों पर लाठी डंडों से मारपीट करने शुरू कर दी।

दुर्गेश ढीमर ने बताया कि उससे पहले हम कुछ बोलते तीन लोगों ने लाठी डंडों से मारना शुरू कर दिया।bबमुश्किल अपनी जान बचाकर भागे। अंतिम में सिर्फ मैं बचा था जिसने भाग नहीं पाया तो मुझे कई लाठियां मारी।
घायल काशीराम आदिवासी पिता भारत आदिवासी ने बताया कि हमसे कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है हम शराब लेने गए थे क्योंकि जिन लोगों ने मारा वह गांव में शराब बेचते हैं। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने का धंधा करते है। वह पहले से भी बहुत शराब पीए थे।

सुबह से शाम हो गई लेकिन न पावती मिली न कार्यवाहीं का कुछ पता।
पीड़ित युवकों ने बताया कि हम सुबह लगभग दस से ग्यारह बजे थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। बैठे बैठे शाम के पांच बज गए लेकिन ये शिकायत की कोई पावती नहीं मिली। पता ही नहीं चला कि एफ आई आर दर्ज भी हुई नहीं। युवकों ने बताया कि पुलिस ने हमारे कथन लिखे थे और एम एल सी कराने दोपहर में अस्पताल ले गए थे फिर डॉक्टर नहीं मिले तो नहीं हुई। युवकों ने कहा कि एक दो दिन में लाठी डंडों के निसान मिट जाएंगे तो डॉक्टर भी किस चोट का मुआयना कर पाएंगे।

जगह जगह बिक रहीं अंग्रेजी शराब।
क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर चल रही है। कई छोटे छोटे गावो में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री से लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं एवं युवाओं में नशे की लत बढ़ती है। खुले आम शराब बिकने से महिलाओं संबंधी अपराधों का खतरा हमेशा बना रहता है।

वही इस संबंध में रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि आवेदको द्वारा थाना उपस्थित होकर पूरा घटनाक्रम बताया है शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें