श्री राम जानकी मंदिर मानपुर में अन्नकूट भंडारा का हुआ आयोजन
हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर भंडारा प्रसाद किया ग्रहण
श्री राम जानकी मंदिर मानपुर में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर मानपुर में विराजमान “राम लला सरकार” को 56 व्यंजनों का भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटा गया. हजारों की संख्या में नगर वासी अन्नकूट महोत्सव के भंडारे का प्रसाद लेने श्री राम जानकी मंदिर मानपुर पहुंचे और मंदिर में विराजमान श्री रामलला सरकार माता जानकी के दर्शन कर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया मान्यता है कि भगवान श्रीराम 14 वर्षों तक वनवास के दरमियान जंगलों में रहे और इस दरमियान उन्होंने फल खाकर के जीवन बिताया. लंका विजय करके जब भगवान श्री राम अयोध्या पहुंचे तो अयोध्या के जनमानस ने उनके लिए अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए और उन्हें उसका भोग लगाया. यह परंपरा आज भी दीपावली के दूसरे दिन अयोध्या में प्रचलित है बता दे की श्री राम जानकी मंदिर मानपुर में भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कई वर्षों से हो रहा है जो ग्राम के सभी धर्म प्रेमी समाजसेवी गणमान्य नागरिकों के सहयोग से संपन्न होता आ रहा
Author: Pradhan Warta
Post Views: 140