थाना प्रभारी मानपुर की सजगता से पकड़े गए मवेशी तस्कर,22 नग भैस सहित एक ट्रक को किया गया जप्त
मानपुर विधानसभा मुख्यालय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मवेशियों से भरे ट्रक को तस्करी करने के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक में निर्दयतापूर्वक 22 नग भैसों को भरकर ले जाया जा रहा था। जिसे जप्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बताया जाता है कि मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के ट्रक में बुढ़ार क्षेत्र से भैसों की अवैध रूप से तस्करी करते हुए मानपुर के रास्ते इलाहाबाद ले जाया जा रहा है।मामले की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस एक्टिव हुई और थाना प्रभारी की सजगता से तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई इसी दरमियान पुलिस के एक्टिव होने की भनक मवेशी तस्करों को पहले ही लग गई जिससे वे मामले की भनक लगते ही मवेशी लोड उक्त ट्रक को मानपुर पहुंचने से पहले ही जंगल सीमा क्षेत्र में छिपा दिया गया।इधर पुलिस पूरी रात सड़क में आने जाने वाले वाहनों की तलाशी करती रही, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उक्त ट्रक मानपुर के पहले ही जंगल सीमा क्षेत्र में छिपा हुआ है।थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस की एक टुकड़ी को जांच हेतु रवाना किया और सूचना सही मिलने पर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घेरा बंदी करते हुए ट्रक ड्राइवर सहित अन्य आरोपियों को पकड़ कर ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे तस्करों द्वारा क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए 22 नग भैंसों को बड़े ही बेरहम तरीके से रस्सी से बांध कर ट्रक में भरा गया था।जिसे पुलिस द्वारा मवेशी लोड ट्रक क्रमांक UP 96 T 6738 को थाना लाया और मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही कर रही है