चतुर्भुज मंदिर की मूर्ति का स्थान परिवर्तन करना पड़ा भारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चतुर्भुज मंदिर की मूर्ति का स्थान परिवर्तन करना पड़ा भारी

जितेंद्र गुप्ता शहडोल

स्थानीय ग्रामीण जन व प्रशासन की मदद से मंदिर परिसर मेंअवैध कब्जाधारी सावित्री गिरी को किया गया बेदखल

नगर परिषद मानपुर को सौंपा गया मंदिर का संचालन स्थानीय जनों में खुशी की लहर।

नगर परिषद मानपुर के ग्राम खिचकीड़ी में विराजमान भगवान विष्णु की चतुर्भुज अवतार में विशालकाय प्राचीन मूर्ति को मंदिर में जबरन कब्जा कर बैठी सावित्री गिरी द्वारा अपने सहयोगी कामता केवट के साथ बरसों पहले विराजमान मूर्ति का दिनांक9/10/2024 को स्थान परिवर्तन कर दूसरी जगह रख दिया था जिससे स्थानीय जनों में काफी आक्रोश था जिसकी शिकायत स्थनीयजन व समाजसेवियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मानपुर, व थाना मानपुर में की गई थी कल दिनांक 25/10/2024 को स्थानीय निवासियों प्रबुद्धजन व वरिष्ठ समाजसेवी के साथ साथ प्रशासनिक अमला भी जांच में पहुंचा और मौके से पाया गया की सावित्री गिरी द्वारा अपने सहयोगी कामता केवट के साथ मिलकर वर्षों से स्थापित विशालकाय प्राचीन मूर्ति का स्थान परिवर्तन किया सावित्री गिरी द्वारा किया गया है एवं साथ ही एवम सावित्री गिरी द्वारा ग्राम पंचायत गोवर्दे द्वारा मंदिर परिसर के अंदर शासन मद से बने सामुदायिक भवन में अवैध तरीके से कब्जा कर नशा करने का अड्डा बना अपने गृहस्थी का सामान रखे हुए हैं स्थानीय जनों से मंदिर के निर्माण के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि मंदिर का निर्माण स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा सार्वजनिक सहयोग से कराया गया था और हमारे द्वारा कभी भी सावित्री गिरी को मंदिर के रखरखाव एवं पूजन अर्चन के लिए कभी भी नियुक्त नही किया गया है वही जब इस संबंध में सावित्री गिरी से पूछा गया तो सावित्री गिरी द्वारा बताया गया कि यहां भगवान की पूजा अर्चना नियमित नहीं होती थी इसलिए मैं आकर यहां रहने लगी हूं और भगवान की पूजा करती हूं मुझे किसी ने यहां नियुक्त नहीं किया है

तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी ने चतुर्भुज मंदिर में मूर्ति स्थान के परिवर्तन पर चल रहे विवाद के उचित समाधान के लिए स्थानीय जनों को 15 दिवस के अंदर मंदिर समिति का गठन करने एवं मूर्ति की सुरक्षा को देखते हुए समिति के गठन तक मंदिर परिसर की संपूर्ण संचालन की व्यवस्था नगर परिषद मानपुर को दी गई साथ ही अनविभागीय अधिकारी मानपुर द्वारा अवैध कब्जाधारी सावित्री गिरी को आठ दिवस का समय देते हुए मंदिर परिसर में बने सामुदायिक भवन को खाली करने के निर्देश दिए गए मंदिर परिसर से सावित्री गिरी का अवैध कब्जा हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका अनु विभागीय अधिकारी मानपुर श्री कमलेश राम नीरज, तहसीलदार श्री कन्हैया लाल पनिका,थाना प्रभारी श्री मुकेश मार्शकोले, सीएमओ श्री राजेंद्र कुशवाहा, की रही साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी हरीश विश्वकर्मा,भगवती प्रसाद शुक्ला,सुरेश तिवारी,मनोज मिश्रा,ब्रजराज सिंह,नंदकिशोर द्विवेदी, पार्षद शिवराम शुक्ला, पार्षद सजन कोल,पत्रकार कुलदीप गुप्ता,सतीश सोनी,रमेश तिवारी,राजकिशोर गुप्ता, बादल मिश्रा,राजेंद्र शुक्ला आदि सैकड़ो ग्राम वासियों समाज सेवियों प्रबुद्ध जन का सराहनिय प्रयास रहा!!

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें