शासकीय सीएम राइज विद्यालय में आयोजित किया गया सृजन कार्यक्रम
बदलते परिवेश और नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को उपयोगी शिक्षण देने के लिए इन दिनों शासन द्वारा नए नए प्रयोग प्रचलन में हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सृजन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अपने कौशल प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों से जुड़े मॉडल और प्रारूप प्रदर्शित किए गए। जिनका अवलोकन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों द्वारा भी किया गया। इनमें चंद्रयान, कंप्यूटर सेट,स्मार्ट सिटी और कृषि से जुड़े मॉडल भी चर्चा में रहे।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य बी एल पांडे द्वारा विभिन्न कक्षाओं की छात्र उपस्थिति, खेल उपलब्धियों और त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यालय स्टॉफ को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शील्ड प्रदान की गईं हैं।
इस अवसर पर अभिभावकों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव के लिए कहा गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन एनसीसी प्रभारी शिक्षक अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, शाहनगर सरपंच मनोज कुमार जैन,समाजसेवी योगेंद्र चौबे के साथ स्थानीय संवाददाता भी शामिल रहे।
Author: Pradhan Warta
Post Views: 201