पटाखा बनाने वाली फैक्‍ट्री पर छापा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश/शहडोल

पटाखा बनाने वाली फैक्‍ट्री पर छापा … पुलिस ने जब्त किया ढाई लाख का विस्फोटक, तीन आरोपित गिरफ्तार

त्‍योहरों में पटाख बनाने के लिए जुटाई अवैध सामग्री को मध्‍य प्रदेश के शहडोल की ब्यौहारी पुलिस ने पकड़ लिया है। दीपावली में खपाने की तैयारी थी। पटाखा निर्माण में उपयोग हो रही विस्फोटक, सुतली, रैपर, गोंद,बत्ती सहित करीबन दो लाख 50 हजार रुपये के निर्मित एवं निर्माणाधीन पटाखे जब्‍त किए हैं।

फैयाज , फरीद , जहीर मकान में पटाखे का बना रहे थे

सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 09 न्यू बरौधा ब्यौहारी में फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू, जहीर अहमद उर्फ संजू अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे का बना रहे थे। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और अपने सहयोगियों के साथ फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद एवं जहीर अहमद के न्यू बरौंधा स्थित मकान में दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया।

-: पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर की गई कार्यवाही :-

अपने-अपने मकान में पटाखा बना रहे थे तीनों अपने-अपने मकान में अवैध रूप से पटाखा निर्माण सामग्री विस्फोटक, सुतली, रैपर, गोंद, बत्ती, गोंद रखकर पटाखा का निर्माण करते हुए मिले हैं। इनके पास पटाखा निर्माण के संबंध मे वैध अनुज्ञप्ति भी नहीं मिली है।इनके मकान की तलाशी ली गई तो तीनों के कब्जे से पटाखा निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री एवं निर्मित पटाखे जिनमें छोटे एवं बडे सुतली बम, व्हाइट टाप टाईगर पटाखा, पब्जी पटाखा, जोकर पटाखा आदि विभिन्न तरह के पटाखे कुल कीमती करीबन 2,50,000 के जब्‍त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर कार्रवाई तीनों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इनके विरुद्ध धारा 288 बीएऩएस एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर की गई है।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें