वन्य जीव संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम को लेकर वन परिक्षेत्र शाहनगर की पहल, सीएम राइज स्कूल में कराई प्रतियोगिताएं
वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत म.प्र. शासन वन विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को सी.एम. राइज विद्यालय शाहनगर मे चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के दौरान परिक्षेत्र सहायक शाहनगर एस एन पाण्डेय एवं वनरक्षक राहुल जैन, आशीष पाण्डेय व सुशील वर्मा के निर्देशन में प्रतियोगिता को संपादित किया गया। जिसमें विद्यालय प्राचार्य भरतलाल पाण्डेय, शिक्षक अखिलेश मिश्रा व जयदेव पाठक उपस्थित रहे । निबंध लेखन में उपस्थित छात्रों मे प्रथम रूपांकर पाठक कक्षा 12वी, द्वितीय सम्यक जैन कक्षा 10वी व तृतीय स्थान पर वैभव सिंह 11वी रहे। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में उपस्थित छात्रो में प्रथम श्रृष्टि शर्मा कक्षा 12 वीं, द्वितीय मोनी शर्मा कक्षा 11 वी व तृतीय चित्रांजली राय कक्षा 12वी रही
Author: Pradhan Warta
Post Views: 73