गोपिका गरबा 2.0 का भव्य आगाज मानपुर नगर में
प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कराने पहुंच रहे दिग्गज कलाकार
नवरात्रि के पावन पर्व पर मानपुर नगर में भव्य गरबा का आयोजन दिनांक 08/10/2024 दिन मंगलवार को माता की चौकी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान सुबह गोपिका गार्डन में कन्या पूजन व कन्या भोजन गोपिका गरबा ग्रुप द्वारा किया जाना है तत्पश्चात विशाल भंडारा का कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो दिनभर चलेगा शाम होते ही माता की चौकी लगाकर समस्त प्रतिभागी गोपिका गार्डन में गरबा नृत्य प्रस्तुत करेंगी।कार्यक्रम में चार चांद लगाने उड़ीसा राज्य से आए हुए कोरियोग्राफर ने लगातार दस दिन का समय लेकर ट्रेनिंग दिया है जो कि प्रतिभागी अब अलग अलग तरह से प्रस्तुत करेंगे।
नोट: गोपिका गार्डन में सुरक्षा को देखते हुए गोपिका ग्रुप द्वारा “पास” रखा गया है जो बिलकुल निशुल्क है किंतु बिना पास के इंट्री नहीं है
Author: Pradhan Warta
Post Views: 169