वन्यजीव संरक्षण पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शासकीय कन्या हाई स्कूल रैपुरा में आयोजित हुआ वन्यजीव संरक्षण पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

समय-समय पर वन्य जीव एवं पेड़ों की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक को किया जाता है
इसी क्रम में आज दिनांक 5 अक्टूबर को रैपुरा ग्राम के शासकीय कन्या हाई स्कूल में वन्य जीव संरक्षण पर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजित द्विवेदी के मार्गदर्शन में स्कूल की छात्राओं द्वारा वन्य जीव संरक्षण पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9वी एवं 10वीं में अध्यनरत छात्राओं ने वन्य जीव एवं पेड़ पौधों के बारे में निबंध एवं चित्रकला का आयोजन किया और हमारे जीवन में पेड़ पौधे एवं वन्य जीव कितनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं इन सब बातों का सुंदर चित्रण किया गया वही बच्चों ने निबंध लेखन में लिखा कि पेड़ों की तरह वन्यजीव भी एक घरेलू संपत्ति है जो न केवल पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करती है बल्कि वित्तीय, मनोरंजक और सौंदर्य के दृष्टिकोण से भी लाभ पहुंचाती है। एक समय था जब जंगली जानवरों की संख्या काफी अधिक थी जब मानव हस्तक्षेप न्यूनतम था और उनकी सुरक्षा या संरक्षण के साथ कोई समस्या नहीं थी। लेकिन, खेती , बस्ती, औद्योगिक और अन्य विकास गतिविधियों के विकास के साथ, और मुख्य रूप से मनुष्य के लालच के कारण, जंगली जानवरों की संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और घटती गई। परिणामस्वरूप, कई पशु प्रजातियाँ विलुप्त हो गई हैं और कई विलुप्त होने के कगार पर हैं। वन्यजीव संरक्षण निबंध वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों के संरक्षण की आवश्यकताओं की एक अंतर्दृष्टि है। निबंध लेखन प्रतियोगिता के दौरान स्कूल प्राचार्य विनोद सिंह, वनरक्षक प्रेम शंकर ठाकुर, वनरक्षक कमलकांत प्यासी, वनपाल रामगोपाल विश्वकर्मा, वनरक्षक सुमंत कुमार जगेत ,वनरक्षक प्रमोद कुमार सहित स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे

Kailash Sen
Author: Kailash Sen

Leave a Comment

और पढ़ें