रैपुरा पुलिस ने शुरू किया मैं हूं अभिमन्यु अभियान:महिला सशक्तिकरण, बच्चियों की सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
महिलाओं एवं बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए रैपुरा पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ शुरू किया है। ”मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के अंतर्गत रैपुरा पुलिस ने कस्बे में स्थित कन्या हाई स्कूल में छात्राओं को महिलाओं एवम लड़कियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों जैसे भ्रूणहत्या, अश्लीलता, दहेज, रूढ़ीबदीता, नशा एवम लिंगभेद से संबंधित जानकारी प्रदान की। चाइल्ड लाइन की प्रभारी प्रधान आरक्षक चांदनी जैन ने छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090, राष्ट्रीय महिला आयोग के हेल्पलाइन एवम अति आवश्यक सहायता हेतु डायल 100 के बारे में तथा महिला अपराधों के संबंध में जानकारी दी। वहीं साइबर अपराधों के संबंध में प्रधान आरक्षक नीरज कुमार ने छात्राओं को व्हाट्सएप, फेसबुक एवम अन्य सोशल मीडिया के माध्यम तथा फोन कॉल एवम एटीएम कार्ड एवम अन्य माध्यमों से हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी साझा करते हुए उनसे बचने के उपाय एवम सहायता के लिए पुलिस से सहायता लेने के तरीके समझाए।