जंगली हमलावर हाथियों को कर लिया प्रणाम तो बक्श दी जान
मौत के मुंह से लौटे घायल बुजुर्ग का मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
मानपुर विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में मौजूद जंगली हाथियों के आतंक से ग्राम वासी आए दिन परेशान हो रहे हैं सूत्रों की माने तो वन अमला हाथियों को गांव की ओर आने से रोकने में समर्थ समझ आ रहा है मिली जानकारी अनुसार बांधवगढ़ के पतौर रेंज अंतर्गत ग्राम कोठिया निवासी राम कुमार पिता बहोतन सिंह गोंड उम्र करीब 63 वर्ष रोज की तरह बुधवार की रात भी वह खेतों की तकवारी करने खेत में ही बनी झोपड़ी में सो रहा था तभी अचानक 10 से 15 की संख्या में जंगली हांथी आ पहुंचे और देखते ही देखते झोपड़ी को उखाड़ कर फेंक दिए वहीं बुजुर्ग ने बताया की हांथी नाराज समझ आ रहे थे जो तरह तरह की आवाज निकालते हुए जोर जोर से चिल्ला भी रहें थे जिनके द्वारा अपनी सूंड से बार बार मुझे जमीन में दबा रहे थे गनीमत रही की किसी हांथी ने मेरे ऊपर पैर नहीं रखा वहीं मौके की नजाकत को भांपते हुए अपने सामने मौत खड़ी देख बुजुर्ग ने हाथियों से निवेदन किया और जमीन पर लेटे लेटे दोनो हाथ जोड़कर जान बाक्स देने का निवेदन करते हुए प्रणाम किया इतना करते ही हाथियों का झुंड उसे छोड़ एक एक करके गांव की ओर चला गया जिसके कुछ समय बाद गांव में हांका पड़ा ओर पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो कर गांव में घुसे हाथियों के झुंड को खदेड़ कर जंगल सीमा क्षेत्र में हांक दिए जानकारी लगते ही घर के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को खेत से उठा कर घर ले गए जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात में ही घायल को समुचित इलाज हेतु मानपुर सामुदाइक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है वहीं जांच उपरांत पता चला की हाथियों के हमले से बुजुर्ग के सिर वा पीठ एवं पैर में अंदरूनी चोट लगी हुई है जिसे डाक्टरों की टीम ने खतरे से बाहर बताया है
खेत में लगी झटका तार को तोड़ दिए हांथी
जंगली हाथियों के हमले से घायल बुजुर्क के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की जंगली जानवरों से खेत में लगी फसल की सुरक्षा हेतु खेत के चारों तरफ झटका तार की फेंसिंग करा दिया गया है लेकिन हाथियों के झुंड ने तार फेंसिंग को नष्ट करने के लिए पहले तार के ऊपर एक पेड़ गिरा दिया और जब तार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई तो हांथी खेत में प्रवेश कर गए वहीं खेत में लह लहा रही धान की फसल को भी बुरी तरह रौंद दिया गया जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया है की वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी टीम मौके पर कभी नही पहुंचती वह बाद में आते है जब हाथियों को ग्रामीणों द्वारा जंगल की ओर खदेड़ दिया जाता है जिला कलेक्टर वा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन से जनापेक्षा है की ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु वन अमले को सजग वा चौकन्ना रखा जाए ताकि आए दिन होने वाले जंगली जानवर वा मानव द्वंद को रोका जा सके