मध्य प्रदेश में निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत, ग्रामीण इलाकों के उन छात्रों को साइकिल दी जाती है जो शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं में पढ़ते हैं. इसके अलावा, कुछ और शर्तों पर भी छात्रों को साइकिल दी जाती है:
जिस गांव में छात्र रहता है, वहां शासकीय माध्यमिक विद्यालय या हाई स्कूल नहीं है.छात्र को किसी दूसरे गांव या शहर के शासकीय स्कूल में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है.
इस योजना का लाभ छात्र को कक्षा 9वीं में पहली बार मिलता है. यानी, कक्षा 9वीं में दोबारा दाखिला लेने पर उसे साइकिल नहीं दी जाती.
इसी क्रम में आज दिनांक 3 अक्टूबर को रैपुरा ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य बालचंद लोधी के मार्गदर्शन में रैपुरा सरपंच श्रीमती ममता जैन ,जनपद सदस्य कमलेश वाल्मीकि द्वारा नौवीं कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए साइकिलों का वितरण किया गया
वही छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलने पर वह खुश नजर आए साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अशोक जैन ,शिक्षक प्रमोद शुक्ला, शिक्षक रंजीत सिंह कुशवाहा ,शिक्षक डीसी चौरसिया ,शिक्षक अमर सिंह लोधी, शिक्षक केसरी लाल लोधी, शिक्षक काशीराम प्रजापति, सहित अन्य शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे