जंगल सीमा क्षेत्र से करीब दो ट्रक हरे बांस लेन देन कर काट ले गए ग्रामीण
मानपुर विधानसभा मुख्यालय अंतर्गत विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क अंतर्गत मानपुर रेंज बफर जोन क्षेत्र के रेंजर ने अपनी मोटी कमाई को देखते हुए इन दिनो जंगल की भूमि को बेंच कर ग्रामीणों को कब्जा कराने की जन चर्चा क्षेत्र में जोर पकड़ा ही था की रेंजर का एक और शर्मनाक कारनामा देखने को मिला जिसमे बांधवगढ़ के जंगलों को विरान करने की नीयत से रेंजर के इसारों पर ग्रामीणों को बीट गार्ड द्वारा जंगल में लगे हरे भरे बांस बेंच दिया इतना ही नही ग्रामीण भी बेहिचक जंगल सीमा क्षेत्र से खुलेआम हरे भरे बांस की कटाई करा कर खेत बाड़ी की रुधाई करा लिए नतीजन देखने से पता चला की करीब आधा किलोमीटर तक एक ही किसान अपने खेतों में हरे बांस कटा कर रुधाई कराया हुआ है जिसका पता लगाने पर देखा गया की मानपुर रेंज अंतर्गत ग्राम दमना के बांसा वा धधौड़ में भुवनेश्वर सिंह के घर से लेकर मनरूप साहू के घर तक करीब आधा किलोमीटर तक जंगल के हारे बांस कटवा कर सघन रुंधाई कराया गया है इतना ही नही जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला की अवैध तरीके से कमाई करने की नीयत से जिम्मेदारों द्वारा जंगल सीमा क्षेत्र के नदी नालों से पहले रेत बेची जा रही थी जिसपर किसी भी प्रकार की शिकायत न होती देख जिम्मेदारों के हौसले इस कदर बुलंद हुए की अब वह जंगल में लगे हरे भरे पेड़ पौधों की कटाई करा कर सप्लाई कराने में मशगुल हो गए वहीं सूत्रों की माने तो मानपुर रेंजर के इशारों पर बीटगार्ड सूर्यभान नमक व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को जंगल से हरे बांस काट कर लाने को कहा गया है जिसका बकायदे शुल्क भी लिया गया है अब वह सुल्क सासन के कोश में जमा होता भी है या फिर रेंजर साहब डकार जाते हैं जो जांच का विषय है ऐसा भी नहीं है की संबंधित मामले की जानकारी नीचे से लेकर ऊपर बैठे जिम्मेदारों को न हो बल्कि सब कुछ जानते हुए भी पता नही क्यों चुप्पी साधे सब के सब बैठे हुए हैं अगर यही हाल रहा तो वह दिन अब दूर नहीं जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विरान हो जायेगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त हरे बांस जंगल सीमा क्षेत्र से करीब 15 दिन पहले कटवाए गए थे जिन्हे अब खेत बाड़ी की सुरक्षा के लिए रुंधवा भी लिया गया है लेकिन इतने बड़े रकवे में हरे बांस की रुंधाई कराना अनुमानतः करीब दो ट्रक बांस का खपत होना अंदाजा लगाया जा सकता है जिसे हाल ही में मौका निरीक्षण कर देखा जा सकता है बांधवगढ़ प्रबंधन से जनापेक्षा है की संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए मौका निरीक्षण कराया जाए और मौके पर भारी संख्या में उपयोग किए गए हरे बांस की जांच कराई जाए अगर विधिवत जांच हुई तो कयास लगाए जा रहे हैं की क्षेत्र से और कई चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है वहीं क्षेत्र के जानकारों का मानना है की अगर जंगल की भूमि वा हरे भरे पेड़ पौधों को सुरक्षित बचाना है तो मानपुर रेंजर का तबादला करना ही पड़ेगा
जिला कलेक्टर से जनापेक्षा है की जल्द से जल्द मानपुर रेंजर को यहां से अन्यत्र हटाया जाए ताकि वर्षों से सुसज्जित बांधवगढ़ के बफर जोन के जंगल को विरान होन से बचाया जा सके
