आकाशीय बिजली की चपेट में आए चार युवक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आकाशीय बिजली की चपेट में आए चार युवक

उमरिया जिला पिपरिया गांव के कोतवाली थाना क्षेत्र के चार युवकों के साथ प्राकृतिक घटनाघटीजिसमेंवे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। चारों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।

घटनाक्रनम की जानकारी के अनुसार मंगलवार को पिपरिया गांव के चार युवक खेत गए हुए थे, कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। चारों युवकों को ऐंबुलेंस 108 की मदद से जिला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें सचिन बैगा उम्र 17 वर्ष, रंजीत बैगा उम्र 22 वर्ष, अतुल बैगा 20 और शिवा बैगा 22 वर्ष उम्र बतायी जा रहीं हैं वे सभीं घायल हुए हैं।

अकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में पानी की बरसा होने की बात कही गई थी जहां मंगलवार की शाम अचानक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई थी। गरज के बाद आकाशीय बिजली खेत के नजदीक गिरने से युवक घायल हो गए।

वहीं जिला अस्पताल में घायल हुए लोगों का इलाज सुरू कर दिया है तथा वही के सिविल सर्जन के सोनी ने बताया कि चारों युवक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। तथा अच्छी तरह से इलाज किया जा रहा है

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें