श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बांधवगढ़ में सजा मेला
दूर-दूर से आए दर्शनार्थी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मेला बांधवाधीश महाराज जी का दर्शन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई उमरिया के जांबाज पत्रकारों द्वारा किया गया
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर विशाल मेला आयोजित होता है जहां विश्व के पर्यटक आकर राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण करते हैं बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बीचों-बीच रीवा रियासत का किला ,कबीर गुफा ,12 तालाब, शेष सैया, लक्ष्मण धारा ,चरण गंगा नदी आदि पर्यटक स्थल देखने योग्य आज भी हैं जिनके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और प्रकृति के सुंदर चित्रण को देखकर मन प्रसन्नित करते हैं कहा जाता है यह प्रथा राजवंश के समय से अनवरत चली आ रही है जोआज भी यथावत बना हुआ है
शासन प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था प्रत्येक वर्ष रखी जाती है
जन्माष्टमी के उपलक्ष पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थित विशालकाय पहाड़ की चोटी में विराजमान बांधवाधीश के हुए दर्शन
महराजा रीवा, विधायक मानपुर, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत ने किए पूजा अर्चन
उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विश्वविख्यात बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व नेशनल क्षेत्र स्थित विशालकाय पर्वत की चोटी पर विराजमान श्री राम जानकी मंदिर में, महराजा रीवा एवं विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह , कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन , पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, डीएफओ विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीओ फारेस्ट श्री निमामा, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, मानपुर सीईओ राजेन्द्र शुक्ला ने पहुंचकर पूजा अर्चना की । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किये, बांधवगढ टाईगर रिजर्व स्थित ताला मेन गेट से श्रद्धालुओं ने प्रवेश किया। मेले में जिला प्रशासन व्दारा विधिवत व्यवस्थायें की गई थी। वन्य जीवो से सुरक्षा हेतु हाथी को प्रहरी के रूप में तैनात किया गया था। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, होमगार्ड के जवान, आपदा प्रबंधन टीम, चिकित्सक तथा वन विभाग के अधिकारी एवं अमला लगातार गस्त कर रहे थे।
विदित हो कि सालभर में एक बार बांधवगढ़ स्थित राम-जानकी मंदिर का गेट भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खोला जाता हैं। यहां सब जानता पहुंच कर पूजा अर्चना करते है। उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगने वाले जन्माष्टमी के मेले के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु टाइगर रिजर्व के अंदर बने किले पर दर्शन हेतु पहुंचते है। सुबह 7 बजे से प्रवेश शुरू हुआ जो 11 बजे तक जारी रहा । दोपहर 2.30 बजे तक वापसी करनी अनिवार्य की गई थी । सायं 5 बजे शाम तक टाइगर रिजर्व से सभी को बाहर कर दिया गया