राखी स्पेशल ट्रेन की घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रक्षाबंधन के खास मौके पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है.

मध्य प्रदेश में इस रूट पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. दरअसल, त्योहारी सीजन में लोग अपने घर आते हैं. यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होता है. ट्रेन में चढ़ने-उतरने की भारी आपाधापी रहती है. ऐसे में प्रदेश के कुछ रूटों पर रेल यात्रियों को रक्षाबंधन के त्योहार पर सुविधा देने के लिए रेल प्रबंधन ने स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. फैसले के मुताबिक रीवा-रानी कमलापति- रीवा के बीच 22 डिब्बों वाली स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी. ये ट्रेन सिर्फ एक दिन के लिए ही चलेगी.

जानकारी के मुताबिक,

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल दिनांक 17 अगस्त शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे निकलेगी. मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए 18:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इसके साथ ही यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें