नागपंचमी के अवसर पर मानपुर नगर में किया गया दंगल का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नागपंचमी के अवसर पर मानपुर नगर के स्टेडियम ग्राउंड में आजाद टाईगर कुश्ती समिति के तत्वाधान में किया गया दंगल का आयोजन

विजेता प्रतिभागी पहलवान को 66 सौ एवं उपविजेता प्रतिभागी पहलवान को 31 सौ रुपये नगद सहित सांत्वना पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत

मानपुर-
नागपंचमी के अवसर पर मानपुर नगर की आजाद टाइगर कुश्ती समिति के तत्वाधान में मानपुर नगर के स्टेडियम ग्राउंड में दंगल का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों सहित आयोजक मंडल के मार्गदर्शक द्वारा अखाड़े में पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जहां इस दंगल कार्यक्रम में कई प्रतिभागी पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाए और अपनी अपनी ताकत से जोर अजमाइश करते हुए एक दूसरे को पटखनी दी। इस दौरान चार बार अलग अलग प्रतिभागी पहलवानों से जीत हासिल करने वाले प्रतिभागी पहलवान को विजेता के रूप में घोषित होने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल द्विवेदी पार्षद नगर परिषद मानपुर द्वारा 51 सौ रुपये एवं समिति की तरफ से 15 सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं उपविजेता के रूप में प्रतिभागी पहलवान को बाबा महाकाल मिनरल्स के क्षेत्रीय मैनेजर द्वारा 25 सौ रुपये एवं समिति की तरफ से 6 सौ रुपये कुल 31 सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा कई प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।


बता दें कि आजाद टाइगर कुश्ती समिति के तत्वाधान में बीते करीब 30 वर्षों से नागपंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओपी द्विवेदी,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी,पार्षद राहुल द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानी चौधरी,थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश सोनी,सीएचसी मानपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल,वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र प्रभाकर,नगर परिषद मानपुर के उपयंत्री प्रभुनाथ पटेल,राहुल शुक्ला बृजवासी गुप्ता,पार्षद संतलाल चौधरी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सिंह तथा आयोजक मंडल में पीडी प्रभाकर,कानूनी सलाहकार बीडी प्रभाकर एडवोकेट,असगर हुसैन,लाला भाई जान ,रेफरी रज्जू खान,रवि नामदेव ,रजनीश अप्पू चौधरी सहित काफी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें