Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 का रोमांच इस वक्त फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ओलंपिक के दूसरे ही दिन भारत ने एक मेडल अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उसका खाता भी खुल गया है। हालांकि अभी तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में कुछ और मेडल भारत के पास आने की पूरी उम्मीद है। हो सकता है कि आज ही कुछ और मेडल भारत के खाते में जुड़ जाएं। इस बीच अगर मेडल टैली की बात करें तो अभी भारत कुछ नीचे है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही कुछ और मेडल लेकर इस लिस्ट में भारत और आगे आ जाएगा।
ओलंपिक मेडल टैली में जापान इस वक्त सबसे आगे
पेरिस ओलंपिक में मेडल टैली की बात की जाए तो इस वक्त जापान सबसे आगे चल रहा है। जापान ने अब तक कुल 7 मेडल अपने नाम किए हैं। अब तक जापान के नाम 4 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉज मेडल आया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तब चार गोल्ड, दो सिल्वर मेडल जीते हैं। यूएस की बात की जाए तो उसके पास कुल मिलाकर 12 मेडल हैं, लेकिन गोल्ड कम हैं, इसलिए वो मेडल टैली में इस वक्त तीसरे स्थान पर है। यूएस ने तीन गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉज मेडल अपने नाम किए हैं। मेजबान देश फ्रांस इस वक्त नंबर चार पर है। फ्रांस ने तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रांज मेडल जीते हैं। उसके पास कुछ मेडल की संख्या आठ है।
मेडल टैली में भारत इस वक्त 22वें नंबर पर
अब अगर भारत की बात की जाए तो भारत ने दूसरे दिन तक एक मेडल अपने नाम कर लिया था। भारत की मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रांज मेडल जीता था, इसके साथ ही भारत का खाता खुल गया है। अगर मेडल टैली की बात की जाए तो भारत का नंबर 22वां है। भले ही आपको लग रहा हो कि भारत काफी नीचे है, लेकिन इस बार के ओलंपिक में 200 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं, उनके बीच 22वें नंबर पर आना भी कोई आसान काम नहीं है। आज भी भारतीय खिलाड़ी मेडल के लिए भिड़ते हुए नजर आएंगे। अगर एक से दो मेडल आज भी आए तो पूरी उम्मीद है कि ये 22वां नंबर अचानक से कम हो जाएगा और भारत टॉप 10 के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करता हुआ दिखाई दे सकता है।
ओलंपिक के तीसरे दिन भारत का शेड्यूल
बैडमिंटन पुरुष डबल्स (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल – भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे
बैडमिंटन महिला डबल्स (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे
शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे
शूटिंग में पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे
महिला 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
पुरुष पूल-बी मैच: भारत बनाम अर्जेंटीना- भारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजे
बैडमिंटन पुरुष सिंगल (ग्रुप मुकाबला): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी – भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे
आर्चरी पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव – भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
महिला सिंगल टेबल टेनिस (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग – भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे
यह भी पढ़ें
Olympics 2024: टेनिस में एक दिन के अंदर खत्म हुआ भारत का सफर, नहीं रही मेडल की कोई उम्मीद