
पन्ना पुलिस की तत्परता से रैपुरा थाना क्षेत्र से लापता 14 वर्षीय बालक को जबलपुर से किया गया दस्तयाब
माता-पिता द्वारा मोबाइल चलाने से मना करने की बात से नाराज होकर बिना किसी को बताये घर से चला गया था 14 वर्षीय बालक
पन्ना, 23 मई 2025
दिनांक 18.05.25 को थाना रैपुरा क्षेत्र अंतर्गत एक 14 वर्षीय बालक के गुम हो जाने की सूचना परिजनों द्वारा थाना रैपुरा में दर्ज कराई गई। प्रथम दृष्टया मामले मे थाना रैपुरा मे अपहरण का अपराध क्रमांक 105/25 कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बालक मोबाइल फोन न दिए जाने से नाराज़ होकर बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता के साथ खोजबीन प्रारंभ की। थाना रैपुरा पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की गई जिसमे बालक के बस द्वारा कटनी तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई जिससे संभावित स्थानो पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज गहनता से खंगाले गए एवं बालक के संभावित गंतव्य रूट पर CCTV कैमरो से तकनीकी विश्लेषण और सतत मानवीय प्रयासों के माध्यम से बालक की गतिविधियों को ट्रेस किया गया एवं गुम बालक के सम्बंध मे आसपास के जिलो मे सूचना प्रसारित की गई जिससे बालक की फुटेज जबलपुर शहर के कैमरो कैद होना पाया गया जिससे पुलिस टीम के प्रयासों के परिणामस्वरूप बालक को जबलपुर से सकुशल दस्तयाब किया गया। बालक से घर से निकल जाने के सम्बंध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि माता पिता द्वारा मोबाइल न देने पर से नाराज होकर मे कटनी होते हुये जबलपुर चला गया था वहां इक दुकान पर काम करने लगा था।
पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर परिजनों के चेहरे पर लौटी खुशी की लहर पुलिस टीम को दिया धन्यवाद।
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्ण एस. थोटा द्वारा पुलिस टीम को उनकी त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता हेतु सराहना प्रदान की गई है। यह सफलता पन्ना पुलिस की सतर्कता, सूझबूझ और जन सहयोग की मिसाल है।
पुलिस की अपील:
पुलिस अधीक्षक पन्ना की अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को मोबाइल फोन के उपयोग के संबंध में मार्गदर्शन दें। तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते समय बच्चों की भावनात्मक स्थिति और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।
रिपोर्ट कैलाश सेन
लोकेशन : रैपुरा मध्य प्रदेश


Author: Pradhan Warta
Post Views: 68