
मानपुर में प्रेमी युगल की झाड़ियों में मिली सड़ी-गली लाशें, हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस, गुनाह की ओर इशारा करती संदिग्ध परिस्थितियां
उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर चरणगंगा नदी पार बनवेई नदी की झाड़ियों में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों को झाड़ियों में दो सड़ी-गली लाशें मिलीं। सूचना पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतकों की पहचान मनीष साहू (24 वर्ष), निवासी दुलहरा एवं मनोरमा बर्मा (19 वर्ष), निवासी मानपुर के रूप में हुई है। दोनों प्रेमी बताए जा रहे हैं और पिछले 4-5 दिनों से लापता थे। मौके पर शव बुरी तरह सड़े-गले अवस्था में मिले हैं, और दोनों के शवों के बीच करीब 50 मीटर की दूरी पाई गई।
सूत्रों के अनुसार, शवों को मांसाहारी जानवरों ने भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे शरीर के कुछ अंग अलग हो चुके हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ प्रतीत हो रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मानपुर थाना प्रभारी तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद ही मौत की असल वजह सामने आने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं।
पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।


Author: Pradhan Warta
Post Views: 186