मानपुर में 21 मई को आयोजित होगी ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मानपुर में 21 मई को आयोजित होगी ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

उमरिया ! जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति (BLBC) मानपुर की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 21 मई को जनपद पंचायत सभागार, मानपुर में सायं 4 बजे से आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं वित्तीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। प्रमुख एजेंडे में ऋण-जमा अनुपात, वित्तीय साक्षरता अभियान, प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को ग्रामीण शाखाओं द्वारा आयोजित शिविरों की समीक्षा शामिल है।

इसके साथ ही, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र उमरिया की योजनाओं, एनयूएलएम के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, स्व-सहायता समूह बैंक लिंकेज, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, पशुपालन, मत्स्य और कृषि विभाग की केसीसी प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, आदिवासी वित्त विकास विभाग की योजनाओं की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतें, तथा एसबीआई आरसेटी उमरिया की प्रगति जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

यह बैठक क्षेत्रीय विकास और वित्तीय समावेशन के उद्देश्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें