
शारदा मड़िया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी 50 क्वार्टर अवैध शराब
रैपुरा: शारदा मड़िया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी 50 क्वार्टर अवैध शराब, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रिपोर्ट:- कैलाश सेन
लोकेशन:-रैपुरा जिला पन्ना मध्य प्रदेश
भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा रैपुरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में अवैध रूप से बेची जा रही शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 मई की शाम लगभग 5:30 बजे संगठन के सदस्यों ने रैपुरा थाना क्षेत्र से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शारदा मड़िया के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 क्वार्टर अवैध शराब पकड़वाई।
यह कार्रवाई भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई, जिन्होंने अवैध शराब की सूचना तत्काल रैपुरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना नंबर की मोटरसाइकिल से परिवहन की जा रही अवैध शराब को जब्त कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है और पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

संगठन ने जताई चिंता : मीडिया से बात करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने कहा कि तहसील क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। संगठन द्वारा लगातार जनजागरण और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है ताकि युवाओं और समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।
स्थानीय लोगों की प्रशंसा : संगठन की तत्परता और जनहित में की गई इस कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कठोर दंड सुनिश्चित किया जाए।

Author: Pradhan Warta
Post Views: 46