पुलिस ने बड़े साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल पुलिस ने बड़े साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देशभर में फर्जी बैंक खाते खोलकर ऑनलाइन ठगी कर रहा था। जांच में 10 करोड़ रुपए से अधिक का संदिग्ध लेन-देन सामने आया है।

पुलिस ने एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास साहू सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों में आदित्य मिश्रा, ऋषि चौधरी, चंदन पंडित उर्फ दीपक और रोहित चौधरी शामिल हैं। पुलिस ने 160 से अधिक संदिग्ध खातों को फ्रीज कर दिया है।

मामला तब सामने आया, जब बुढ़ार के कैफे संचालक हिरेंद्र विश्वकर्मा और उनके साथी अभिषेक ने शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों ने खुद को गूगल-पे एजेंट बताकर उनके दस्तावेज और फिंगरप्रिंट ले लिए। बाद में उनके नाम से NSDL पेमेंट बैंक और फिनो बैंक में फर्जी खाते खोले।

पूछताछ में आदित्य मिश्रा ने बताया कि वह टेलीग्राम के जरिए लोगों से जुड़ा था। प्रति खाता 10,000 रुपए देता था। ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर आधार, पैन कार्ड और फिंगर प्रिंट लिए जाते थे।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें