जल की एक एक बूंद को संरक्षित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जल की एक एक बूंद को संरक्षित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी

जिला प्रभारी मंत्री

अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार के तहत बरबसपुर डेंगरहा नाला में बोरी बंधान कार्यक्रम संपन्न

बोरी बंधान जल को सहेजने व जलस्तर को सुधारने की अद्वितीय पहल है 
कलेक्टर

उमरिया । प्रदेश के साथ साथ उमरिया जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया जा रहा है। उमरिया जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ साथ श्अपनी मिट्टी अपना जल आओ बनाए बेहतर कलश् का नवाचार आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण जल के एक एक बूंद का संवर्धन करने का संकल्प लें। बोरी बंधान जल संवर्धन के लिए एक अच्छा प्रयास है । जल और जंगल का संरक्षण सुरक्षित भविष्य के लिए आवष्यक है जिसका निर्वहन उमरिया जिले में बाखूबी हो रहा है। बोरी बन्धान हो जाने पर जहाँ जल स्रोत में वृद्धि होने पर यह पानी पशु पक्षियो के साथ ही ग्रामीण जनों के काम आएगा। बोरी बंधान हो जाने पर जल स्तर बढ़ेगा इसके साथ ही पेयजल संकट से भी मुक्ति मिलेगी । उक्त आशय के विचार प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने मानपुर जनपद पंचायत के बरबसपुर डेंगरहा नाला में आयोजित बोरी बन्धान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि जल की एक एक बूंद को बचाना हम सबकी की नैतिक जिम्मेदारी है। जल है तो कल है , इस परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी ग्रामीणो को जल को संरक्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा। जल संरक्षण के लिए बोरी बांध बेहद सस्ता और प्रभावकारी है। इससे नालों को पुनर्जीवित किया जा सकता है, जिससे भूगर्भ जलस्तर में सुधार के साथ किसानों के लिए सिंचाई व मवेशियों के लिए पीने का पानी मिलना सुलभ हो जाता है। उन्होने कहा कि जल के महत्व को समझते हुए पानी को व्यर्थ नही बहाएं ,जल ही जीवन है। जल को बनाया तो नही जा सकता, लेकिन बचाया जरूर जा सकता है, इसके लिए आवश्यक है कि अपने ग्राम स्थित छोटी छोटी नदी, नालों पर बोरी बंधान करें तथा जल स्रोत के आस पास साफ सफाई रखें ।

कलेक्टर धारणेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जल की एक -एक बूंद को सहेजने ग्राम पंचायतों में बोरी बंधान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिले में 200 स्थलों का चयन बोरी बंधान के लिए चिन्हित किये गये है ।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान,जन अभियान बनता जा रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल को संरक्षित करनें का कार्य कर रहे है ।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें