
” महत्वपूर्ण सूचना ”
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिलेवासियों से की अपील
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिलेवासियों से की, अपील माकड्रिल पूर्वाभ्यास की सामान्य प्रक्रिया है। इसमें कोई पैनिक न करें और किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर भी ध्यान न दें
दिनांक 07.05.2025
1. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक “माकड्रिल” किया जायेगा. माकड्रिल के दौरान कटनी शहर के पूर्व चयनित स्थान पर एक नियत अंतराल पर आपातकालीन स्थितियां निर्मित की जायेंगीं.
2. लगभग 7.30 बजे से 7.42 मिनिट तक ब्लैकआउट किया जायेगा. ब्लैक आउट प्रारंभ करने के लिये रैड अलर्ट साइरन (कम ज़्यादा आवाज़ में) दो मिनिट तक बजाया जायेगा.
3. रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा.
4. सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें.
5. 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट साइरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा. ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” है. इस साइरन के बजने के बाद लाइट्स आन की जा सकती हैं.
6. नागरिकों से अनुरोध है कि माकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है. अतः कोई पैनिक न करें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें
7. माकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक गतिविधियाँ यथावत चालू रहेंगीं
दिलीप कुमार यादव
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, कटनी


Author: Pradhan Warta
Post Views: 155