चीतल का शिकार करने वाले तीन शिकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चीतल का शिकार करने वाले तीन शिकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

से

गिरफ्तार

छिपियाडॉड के जंगल में क्लच वायर से लगाया था फंदा, तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज अंतर्गत छिपियाडॉड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने जंगल में क्लच वायर से फंदा बनाकर चीतल का शिकार किया और उसे काटकर घर ले जाकर उसका मांस सेवन किया।
गिरफ्तार आरोपियों में गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा, तीनों निवासी गढ़पुरी, शामिल हैं। मौके से वन विभाग ने चीतल का रक्तरंजित सिर, ठूंठ और क्लच वायर से बना फंदा बरामद किया है।
वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1674/25 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए 28 अप्रैल को न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, घटना में संलिप्त अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई को परिक्षेत्र अधिकारी खितौली एवं पतौर, परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी, बीटगार्ड डोभा, रंछा, गढ़पुरी, उमरिया बकेली तथा अन्य वनकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शिकार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है
Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें