
” मथुरावासी माहुले गुप्ता ( हलवाई ) परिवार द्वारा आयोजित “
” श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ “
गुप्ता (हलवाई) परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
मानपुर – धर्म, भक्ति और अध्यात्म से ओत-प्रोत वातावरण के बीच गुप्ता (हलवाई) परिवार द्वारा सात दिवसीय “श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ” का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया।
इस दिव्य आयोजन का आरंभ मंगल वाद्ययंत्रों की गूंज और कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन और व्यास पीठ पूजन के उपरांत पूज्य पं. श्री लक्ष्मीकांत जी महाराज ( श्री धाम वृन्दावन ) ने कथा आरंभ करते हुए भागवत महापुराण की महिमा का वर्णन किया।
श्री महाराज जी ने कहा, “भागवत कथा केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्मा के उत्थान का माध्यम है। इसमें श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, रास पंचाध्यायी, गोवर्धन लीला और जीवन के हर मोड़ पर मार्गदर्शन देने वाली प्रेरणाएँ समाहित हैं।”
कथा पांडाल को सुंदर रंग-बिरंगे फूलों, राधा-कृष्ण की भव्य झांकियों और दीपों से सजाया गया था, जहाँ भक्ति रस की अविरल धारा बहती रही।
|| ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ||
संगीतमय श्री मद भागवत कथा हमारे सत्गुरु देव के सानिध्य में कथा व्यास
पं. लक्ष्मीकांत तिवारी जी महराज ( श्री धाम वृन्दावन )
के मुख़ारविन्दों द्वारा
स्थान – निज निवास , सूरज किराना एवं वस्त्रालय , बस स्टैंड के पास , मानपुर , उमरिया
में किया जा रहा है।
मुख्य कथा श्रोता – श्री मति रेखा गुप्ता – मोहनलाल गुप्ता
आयोजक – श्री मति अनुराधा गुप्ता – अशोक गुप्ता
— ” मंगलमय भक्ति प्रसंग के कार्यक्रम का विवरण “ —
दिनांक – 23/04/2025 , बुधवार – गुरु आगमन एवं कलश यात्रा
दिनांक – 24/04/2025 , गुरुवार – भागवत बैठकी एवं भागवत माहात्म्य देवों का आह्वाहन
दिनांक – 25/04/2025 , शुक्रवार – भगवान् शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं सुखदेव संवाद
दिनांक – 26/04/2025 , शनिवार – श्री ध्रुव चरित्र एवं प्रह्लाद चरित्र
दिनांक – 27/04/2025 , रविवार – श्री कृष्ण जन्मोत्षव एवं श्री कृष्ण वामनावतार
दिनांक – 28/04/2025 , सोमवार – श्री कृष्ण बाल लीलाएं , गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग
दिनांक – 29/04/2025 , मंगलवार – श्री कृष्ण – रुकमणी विवाह महोत्सव
दिनांक – 30/04/2025 , बुधवार – सुदामा चरित्र , चढोत्री , कथा विश्राम एवं रात्रि हवन
—- ” ब्राम्हण भोजन एवं भंडारा प्रसाद वितरण “ —-
दिनांक – 01/05/2025 , गुरुवार – समय : दोपहर 12 बजे से आपके आगमन तक

Author: Pradhan Warta
Post Views: 530