शॉर्ट सर्किट से लगी आग किसान की खून पसीना से उगाई हुई गेहूं की फसल हुई राख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शॉर्ट सर्किट से लगी आग किसान की खून पसीना से उगाई हुई गेहूं की फसल हुई राख

उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत चिल्हारी समीप बेल्दी हार में शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई आगजनी की घटना किसान को लगी किसान अपने खेत पर पहुंचकर देखा तो पूरी फसल जलकर राख हो गई थी लोगों की माने तो आगजनी का संदेह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है किसान अशोक पटेल पिता स्व स्वामी दीन पटेल,मध्धू पिता इश्वर दीन साहू की लगभग चार-पांच एकड़ में खड़ी फसल आगजनी का शिकार हुई है वही पूरे मामले पर किसान चिंतित दुखित है वही जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गेहूं की जाली फसल का आकलन कर उचित मुआवजा दिलवाया जाए।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें