माता रानी के अनन्य भक्त ने अपने सीने में बोय जवारे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक ऐसी भी प्रतिज्ञा माता रानी के अनन्य भक्त जवाहर पाल जी अपने सीने में बोय जवारे

उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छपडोर में माता रानी के अनन्य भक्त श्री जवाहर पाल जी ने अपने सीने में पूरे 9 दिन तक जाबारे बोय हुए हैं ,जहां देखा जाए तो माता रानी की कृपा जवाहर पाल जी के ऊपर बनी हुई है उनको किसी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं हो रही है और ऐसी उपासना और ऐसी तपस्या को देखकर पता चल रहा है कि माता रानी के ऐसे भक्त बहुत कम देखने को मिलते हैं, जहां निरंतर नौ दिनों तक उपवास और सीने में जवारे विराजमान है, धन्य है छपडोर के जवाहर पाल जी आपकी ऐसी तपस्या को देखकर माता रानी से यही प्रार्थना है कि आपकी मनोकामना जो भी हो माता रानी पूर्ण करें क्षेत्र में खुशहाली सुख शांति हमेशा बनी रहे ऐसी कामना माता रानी है वहीं दूर-दूर से देखने के लिए माता रानी के के भक्त देखने को ललाइत हो रहे हैं

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें