मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 200 तीर्थ यात्री वाराणसी काशी तथा आयोध्या के लिए हुए रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 200 तीर्थ यात्री वाराणसी काशी तथा आयोध्या के लिए हुए रवाना

जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने तीर्थयात्रियों का फूल माला से किया स्वागत तीर्थयात्रियों को छोडने आये उनके परिवार जन, रेल्वे स्टेशन में रहा उत्साह का वातावरण 
उमरिया 27 मार्च । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उमरिया जिले से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था स्पेशल ट्रेन से वाराणसी काशी आयोध्या के लिए रवाना हुआ। तीर्थ यात्रियों का स्वागत गाजे बाजे एवं पुष्प वर्षा के साथ किया गया। तीर्थयात्रियों को छोडने आये उनके परिवार जन आए हुए थे। रेल्वेर स्टेशन में उत्साह का वातावरण रहा । जिला प्रशासन व्दारा तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नही करना पडे , के लिए राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकायों के अमले को रेल्वे स्टे्शन में तैनात किया गया था । सभी यात्रियों को परिचय पत्र वितरित किए गए तथा स्टेशन में स्वल्पाहार भी कराया गया । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, विनय मिश्रा, धमेन्द्र गुप्ता, दीपक छत्तवानी, पार्षद सविता सोधियां, नीतू सिंह, सुमित गौतम, सुशील गैतम, आशीष राय, दीपक गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, बडी संख्या में तीर्थ यात्री एवं उनका परिवार, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । रेल्वे स्टेशन उमरिया में सायं 6 बजे से तीर्थ यात्रियों की भीड़ आने लगी। टिकट वितरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े। इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर कोच में अनुरक्षकों की भी डयुटी लगाई गई थी, ताकि आवश्यकता पडने पर उनका सहयोग लिया जा सके । तीर्थयात्री सुरेन्द्र कुमार पटेल निवासी पाली, मोहनलाल महोबिया उमरिया, गुन्नााराम अमरानी विकटगंज, प्रेम नारायण बर्मन विकटगंज, मुकेश गुप्ता निवासी पाली, उमा बाई नमदेव निवासी मानपुर, उमा गुप्ता निवास उमरिया तथा तुलसा गुप्ता के साथ गये सुनील अग्रवाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार की अच्छी योजना है। सरकार ने बुजुर्गाे को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन किया है। उनका कहना था कि आर्थिक अभाव के कारण तीर्थ पर नही जा पाते थे, लेकिन हमारे इस सपनें को प्रदेश सरकार ने पूरा लिया है । यह योजना बुजुर्गाे के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें