
रैपुरा शराब दुकान को ग्राम के बाहर दूर खोले जाने ग्राम वासियों ने तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को सौंपा ज्ञापन
ग्राम वासियों ने कहा ग्राम के अंदर शराब दुकान खुलना सही नहीं, पास ही शासकीय कन्या हाई स्कूल, प्राचीन बजरंगबली मंदिर है
आज दिनांक 25 मार्च को दोपहर 1:00 बजे ग्राम रैपुरा के समस्त ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में लेख किया गया है कि रैपुरा शराब दुकान का ठेका मार्च माह के पश्चात नवीनीकरण हो रहा है। नवीन शराब दुकान ग्राम रैपुरा में रैपुरा-कटनी मुख्य मार्ग पर खोले जाने का अनुबंध हुआ है। और जहां शराब दुकान खोली जानी है वहां से लगभग 10 मीटर की दूरी पर निस्तारी तालाब रैपुरा है। और लगभग 50 मीटर में ही शासकीय कन्या हाई स्कूल है। सभी बच्चियाँ इसी रास्ते से होकर स्कूल को जाती है। एवं लगभग 50 मीटर की दूरी पर श्री हनुमान जी प्राचीन मंदिर है। एवं इसी मंदिर प्रांगण से समस्त ग्रामवासियो सार्वजनिक, निजी एवं धार्मिक कार्ये होते है। और आस-पास लगभग 70-80 घर बने हुये है। जिनमे लोग निवास कर रहे है। पास में ही सम्पूर्ण बसाहट लगी हुई है। शराब दुकान खुलने से ग्राम की आम शांति भंग होगी एवं उपद्रवविओ की सम्भावना बढेगी ।

इस संबंध में जिला आबकारी एवं जिला कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन के संबंध में जानकारी देकर अवगत किया जाएगा और ग्राम वासियों की समस्या को देखते हुए शराब दुकान को ग्राम से बाहर खोले जाने का प्रयास किया जाएगा
बाइट:- तहसीलदार चंद्रमणि सोनी रैपुरा
शराब दुकान को ग्राम से बाहर दूर खोला जाना चाहिए क्योंकि जहां दुकान खोली जा रही है वहां से कन्या हाई स्कूल, बजरंगबली मंदिर , एवं दमोह कटनी हाईवे पास में है
बाइट:- सुनील जैन स्थानीय निवासी रैपुरा
रिहाईसी इलाके में शराब दुकान खोलना उचित नहीं चैत्र नवरात्रि के समय हनुमान मंदिर में बाहर से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है और शराब दुकान खुलने से आसपास अंडा,मांस, मुर्गा की दुकान खुलेगी जो सही नहीं है
बाइट:- महेंद्र लोधी समाज सेवी रैपुरा
जहां शराब दुकान खोली जा रही है वहां से कुछ ही दूरी पर शासकीय कन्या हाई स्कूल है जहां छात्राएं पढ़ने जाती हैं एवं महिलाएं का भी आवागमन होता है शराब दुकान खुलने से मातृशक्ति एवं छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगी
बाइट:- भागचंद चौधरी समाज सेवी रैपुरा
रिपोर्ट कैलाश सेन
लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश

Author: Pradhan Warta
Post Views: 196