ग्राम पंचायत कुशमहा के ग्रामीणों की भूख हड़ताल समाप्त, प्रशासन ने दिए आश्वासन
ग्राम पंचायत कुशमहा के निवासियों द्वारा जनमन आवास योजना की राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे, तथा विस्थापित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर 20 मार्च 2025 से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल 24 मार्च को समाप्त कर दी गई। यह निर्णय जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री राजेंद्र त्रिपाठी के आश्वासन के बाद लिया गया।
ग्रामीणों की बड़ी मांगें
ग्रामवासियों ने विस्थापित परिवारों के लिए पांच-पांच एकड़ भूमि का स्वामित्व पत्र दिलाने और मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा दिया जा रहा मुआवजा उचित नहीं है और बिना ठोस समाधान के वे अपने हक से पीछे नहीं हटेंगे।
प्रशासन ने दिया यह आश्वासन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेंद्र त्रिपाठी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को लेकर 5 मई 2025 तक उच्च अधिकारियों से ठोस पहल की जाएगी। इसी भरोसे पर ग्रामवासियों ने अपनी भूख हड़ताल को अस्थायी रूप से समाप्त करने का फैसला लिया।

आंदोलन फिर होगा तेज़!
ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि 5 मई 2025 तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे फिर से आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन ग्रामीणों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है, या फिर मानपुर में एक बार फिर संघर्ष की नई लहर उठेगी!


Author: Pradhan Warta
Post Views: 92