एक साल से लापता बघवार कला निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति केरल गवर्नमेंट मेंटल हॉस्पिटल में मिला
आज दिनांक 24 मार्च को दोपहर 2:00 बजे कैलाश सेन पत्रकार रैपुरा के पास इंदौर के डॉक्टर जितेंद्र सुमन एनएसजी ऑफिसर मेंटल हॉस्पिटल इंदौर से फोन आता है जिसमें वह जानकारी लेते हैं कि क्या आप रैपुरा से बोल रहे हैं तो कैलाश सेन ने कहा जी हां जिस पर सुमन जी ने बताया कि मुझे बघवार कला के किसी एक व्यक्ति का नंबर चाहिए फिर मैंने उन्हें बघवार कला निवासी मुकुंद यादव का नंबर दिया जिस पर उन्होंने बात की बात होने के पश्चात शाम 7:00 बजे फिर से डॉक्टर जितेंद्र सुमन का फोन आता है और वह पत्रकार कैलाश सेन को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि आपके सहयोग से एक व्यक्ति जो बघवार कला का निवासी है उसका नाम सुनील पिता पन्नालाल चौधरी उम्र 24 वर्ष जो की एक वर्ष पहले अपने घर से लापता हो गया था और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह इस समय केरल के मानसिक अस्पताल त्रिवेंद्रम में है दरअसल डॉक्टर साहब ने बताया कि केरल के गवर्नमेंट मेंटल हॉस्पिटल से मुझे फोन आया था कि एक व्यक्ति मेरी अस्पताल में है और वह हिंदी बोल रहा है क्योंकि हमारे यहां पर किसी को हिंदी नहीं आती तो उन्होंने 24 वर्षीय लड़के से मेरी बात कराई तो मैंने पूछा कि आप कहां रहते हो तो उसने कहा मैं भोपाल में रहता हूं तो सुमन जी ने कहा भोपाल बहुत बड़ा है भोपाल में कहां से रहते हो तो उसने कहा मैं पन्ना में रहता हूं तो उन्होंने कहा पन्ना जिला बहुत बड़ा है पन्ना में आप कहां रहते हो तो उसने बताया मैं बघवार कला में रहता हूं तो उन्होंने कहा बघवार कला में कहां तो उसने बताया रैपुरा के पास फिर मेरे द्वारा पन्ना जिला में रैपुरा को नेट में सर्च किया गया तो सबसे पहले पत्रकार कैलाश सेन का नंबर मुझे दिखाई तब मैंने कैलाश सेन से बात की और उनके द्वारा संपूर्ण जानकारी सही-सही देते हुए मेरा काम आसान कर दिया जिस पर आज गुम हुए परिजन को अपना 24 वर्षीय लड़के का पता चला है सुमन जी द्वारा परिजनों से बात की गई परिजनों ने कहा कि हमने अपने बालक को बहुत ढूंढा परंतु कही नहीं मिला आज आपके द्वारा यह खुशखबरी देकर मैं आपका धन्यवाद करता हूं शीघ्र ही मैं अपने बालक को लेने आ रहा हूं
रिपोर्ट : – कैलाश सेन
लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश

Author: Pradhan Warta
Post Views: 237