” इंदौर के महू में जीत के जुलूस के दौरान पथराव “
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

क्रिकेट में जीत के जुलूस के दौरान पथराव, सेना तैनात:MP के महू में दो पक्ष भिड़े, दुकान-गाड़ियां फूंकीं; पुलिस का लाठीचार्ज उपद्रवियों ने पथराव किया और गाड़ियों-दुकानों में आग लगा दी। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। भारत की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे।

महू में उस वक्त तनाव की स्थिति हो गई जब भारत की जीत का जश्न मनाने के दौरान पथराव और आगजनी हुई… घटना के बाद पुलिस को मोर्चा संभालकर लाठीचार्ज भी करना पड़ा… इस दौरान गाड़ियों में जहां आग लगाई गई तो पेट्रोल बम भी फेंके गए… यह विवाद तब उपजा जब जीत का जुलूस प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजर रहा था और यह जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा, जहां विवाद बढ़ा और वर्ग विशेष के लोग जमा होकर धरना देने लगे… देखते ही देखते भीड़ आमने-सामने हो गई और जमकर पत्थर चलने लगे… इस दौरान कई गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ हुई… पुलिसिया सख्ती के चलते स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है..!
महू में पुलिस के साथ-साथ अब आर्मी ने भी संभाल लिया मोर्चा…
चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर…
महू बंद कराने सड़कों पर उतरा हिन्दू समाज…
कल रात वर्ग विशेष द्वारा इंदौर के पास स्थित महू में भारत की जीत पर निकाले गए विजयी जुलूस में जिस तरह आगजनी और पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ा गया उसके विरोध में आज सकल हिन्दू समाज सड़कों पर उतरा है… मयंक अग्रवाल द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक नागरिकों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया जा रहा है… वहीं हिन्दू जागरण मंच भी बाजार बंद करवाने सड़कों पर उतरा है… हालांकि अधिकांश स्थानों पर महू में सुबह से ही बंद की स्थिति देखी गई..!

रातभर महू में ही डटी रहीं विधायक उषा ठाकुर…
कल रात हुई घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन ने तुरंत सख्ती दिखाते हुए मोर्चा संभाल ही लिया था, वहीं विधायक सुश्री उषा ठाकुर भी घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत महू पहुंचीं… वे रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे रहीं… इस दौन उन्होंने मीडिया से कहा कि पथराव और आगजनी करने वालों की खैर नहीं है… वीडियो के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान कर ठोस कार्रवाई की जाएगी… सुश्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रदोह की ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा और हमारी सरकारी इन देशद्रोहियों से निपटने के लिए सक्षम है..!

