“मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा”
शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी की बी.एससी. द्वितीय वर्ष की छात्रा ऋषिका शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। यह शिविर मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम के अंतर्गत यह शिविर 02 से 08 मार्च 2025 तक जिला अनूपपुर के अमरकंटक नगर में संपन्न हुआ। इस शिविर में छात्राओं को सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व कौशल और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। ऋषिका शुक्ला ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे महाविद्यालय का गौरव बढ़ा। दिनांक 10 मार्च 2025 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने ऋषिका को प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनकी उपलब्धि की सराहना की। प्राचार्य ने कहा कि ऋषिका की सफलता से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि महाविद्यालय का नाम भी रोशन हुआ। उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं से इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने और समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। यह प्रशिक्षण छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। एनएसएस अधिकारी डॉ. रीना मिश्रा ने ऋषिका शुक्ला का नाम प्रादेशिक प्रशिक्षण के लिए चयनित करके सराहनीय कार्य किया । ऋषिका शुक्ला ने छात्राओ के साथ अपने अनुभव साझा किया ।


Author: Pradhan Warta
Post Views: 134