कटनी तिराहा एवं रानी अवंती बाई चौक में गायों के गले में रैपुरा पंचायत ने बांधी रेडियम पट्टी
गौ माता की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं
इसी क्रम में आज दिनांक 4 मार्च को शाम 6:00 बजे के लगभग ग्राम पंचायत रैपुरा द्वारा कटनी तिराहा एवं रानी अवंती बाई चौक में गायों की सुरक्षा के लिए रेडियम पट्टी बांधने का कार्य किया गया जहां लगभग एक दर्जन गायों के गले में रेडियम पट्टी बांधी गई वहीं हम आपको बता दें कि
रेडियम पट्टी बांधने से रात में वाहन चालकों को दूर से ही दिखाई देती है कि सामने गाय है जिससे गायों को दूर से देखकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है रेडियम पट्टी सिग्नल का काम करती है रात के समय वाहनों की लाइट से रेडियम पट्टी चमकती है. रेडियम पट्टी के द्वारा पट्टी बांधने के द्वारा अशोक जैन, मुकेश प्रजापति, गोल्डी जैन, मोहन कोरी ,महेश चौधरी ,आनंद रजक, देवेंद्र लोधी, मुकेश लोधी, विजय मिश्रा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे
रिपोर्ट कैलाश सेन
लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश

Author: Pradhan Warta
Post Views: 157