शासकीय कन्‍या महाविद्यालय कटनी में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्‍ठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शासकीय कन्‍या महाविद्यालय कटनी में महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्‍ठ के अंतर्गत फरवरी माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी मे दिनांक 24/02/2025 को भाषण प्रतियोगिता एवं दिनांक 25/02/2025 को प्रश्‍नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक – “शिक्षा के क्षेत्र में मातृभाषा की भूमिका” एवं प्रश्‍नमंच का शीर्षक – ”मातृभाषा और राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य” था । भाषण प्रतियोगिता में रोशनी यादव, अंशिका बर्मन, कोमल, आस्‍था खरे, मनीषा अहिरवार, ने हिस्‍सा लिया । भाषण प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा – प्रथम स्‍थान- अंशिका बर्मन, द्वितीय स्‍थान- मनीषा अहिरवार एवं तृतीय स्‍थान- आस्‍था खरे ने प्राप्‍त किया । प्रश्‍नमंच प्रतियोगिता में 27 छात्राओ ने सहभागिता की । जिसका परिणाम इस प्रकार रहा – प्रथम स्‍थान प्रतिभा सोनी, द्वितीय स्‍थान मनीषा अहिरवार, तृतीय स्‍थान आसमा खान ने प्राप्‍त किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्‍ठ प्रभारी डॉ. साधना जैन के अतिरिक्‍त महाविद्यालय के प्राध्‍यापकगण डॉ. विमला मिंज, डॉ. किरण खरादी, श्रीमती सुनीता श्रीावास्‍तव डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. के.जी. सिंह, भीम बर्मन, प्रेमलाल कॉवरे, श्रीमती प्रियंका सोनी, डॉ. फूलचंद कोरी, डॉ. अपर्णा मिश्रा, श्री रामेश्‍वर सिंह, श्रीमती रिचा पाण्‍डेय, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्‍तव, श्रीमती आरती वर्मा, सुश्री सोनिया कश्‍यप की उपस्थिति गरिमामयी रही । महाविद्यालय में अध्‍ययनरत् छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें