मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मानपुर की गठित हुई नई टीम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कृष्णा उपाध्याय को हटा कर संजोडी सिंह को बनाया गया महासचिव
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मानपुर की गठित हुई नई टीम

 

मानपुर विधानसभा मुख्यालय में पत्रकारिता की आड़ में अपराधी प्रवत्ति के लोग अवैध उत्खनन वा अनैतिक कार्यों में संलिप्त थे संबंधित लोगों के वजह से क्षेत्र में पत्रकारिता की गरिमा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा था इतना ही नही क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उन्हें दिए गए जिम्मेदारी भरे दाइत्त्व से हटाते हुए नई कार्यकारणी का गठन किया गया ! मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष माननीय सलभ भदौरिया जी के आदेशानुसार उमरिया जिला इकाई के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दुबे के निर्देश पर शहडोल संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री कौशल बाबा पाठक के मार्गदर्शन एवं संभागीय सचिव श्री राम स्वयंवर शर्मा वा जिला सचिव बजरंग बहादुर सोनी की सहमति पर मानपुर ब्लॉक इकाई की नवगठित कार्यकारिणी घोषित की गई

जिसमे ब्लाक अध्यक्ष- आशुतोष त्रिपाठी, महा सचिव- रण बहादुर संजोडी सिंह,उपाध्यक्ष- अमित श्रीवास्तव,समरजीत द्विवेदी,अरविंद लोनी,कृष्णा चतुर्वेदी(झाल),कोषाध्यक्ष- रवि पाठक,सचिव-रवि सेन,शिवानंद द्विवेदी,संयुक्त सचिव- बाबूलाल केवट,देवेन्द्र चतुर्वेदी,कृष्ण कुमार कुशवाहा को नियुक्त किया गया वहीं कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर लालजी राय,दीपक विश्वकर्मा,श्रीकांत निगम,आशीष तिवारी,दिवाकर मिश्रा,नवीन खंडेलवाल,राम रसिक पटेल,योगेन्द्र महोबिया,नितीश सिंह,शिवम् तिवारी को रखा गया

उक्त समस्त नव नियुक्त पदाधिकारी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ब्लाक अध्यक्ष साथी आशुतोष त्रिपाठी ने सहयोग प्रदान करने की अपील की है विदित हो की हाल ही में कुछ महीनो से क्षेत्र के अपराधी प्रवत्ति के लोग जिला बदर जैसी कार्यवाही से बचने के लिए पत्रकारिता का सहारा लेकर अपने आप को किसी मिनिस्टर से कम नहीं समझ रहे हैं जिनके द्वारा आए दिन अधिकारी कर्मचारियों वा क्षेत्र के व्यापारियों से अवैध वसूली की जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी क्षेत्र के सीधे साधे व्यापारी तथाकथित अपराधी प्रवत्ति के पत्रकारों से उलझना नहीं चाहते और उनके मन मुताबिक सहयोग कर देते जिस कारण वह पत्रकारिता को अपनी कमाई का जारिया मान बैठे और देखते ही देखते क्षेत्र में एक वसूली गैंग तैयार हो चुका था जो शाम को शराब के नशे में लोगों को धमकाते और दूसरे दिन उनसे अवैध तरीके से वसूली करते इतना ही नही उक्त गैंग का समर्थन कुछ राजनैतिक लोग भी कर रहे थे

जिस कारण यह वसूली गैंग कुछ ही महीनों में अच्छा खासा फल फूल गया था जिसकी खबर जिला अध्यक्ष समेत प्रदेश के जिम्मेदारों को लगी तो वह संगठन की साख बचाने तत्काल कार्यवाही करते हुए तथाकथित अपराधी प्रवत्ति के पत्रकारों को संगठन में सौंपे गए जिम्मेदारी भरे पद से प्रथक कर दिया गया और नई कमेटी का गठन कर दिया गया कहानी थोड़ी कड़वी जरूर है लेकिन हकीकत है जिला कलेक्टर वा पुलिस अधिक्षक महोदय से जनापेक्षा है की क्षेत्र में अचानक प्रकट हुए अपराधी प्रवत्ति के कापी पेस्ट पत्रकार जिनसे एक आवेदन तक लिखते नही बनता आदि को चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी शिकंजा कसा जाए ताकि क्षेत्र के माहौल को दूषित होने से बचाया जा सके

 

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें