बीपीएल कार्ड धारकों को विद्युत विभाग ने थमा दिया 2500/- रूपये का बिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीपीएल कार्ड धारकों को विद्युत विभाग ने थमा दिया 2500/- रूपये का बिल

कुआंताल परिक्षेत्र- हरदुआ सब स्टेशन में आने वाले ग्राम ककरन हरदुआ, बनौली, महाराजगंज के गरीब किसान पिछले दो माह से बिजली बिल से परेशान है क्योंकि बिजली विभाग द्वारा लोगों के कनेक्शन तो कर दिये गये लेकिन मीटर नहीं लगाये गये जिस बजह से ऐवरेज बिल100 रू. से लेकर 250 रू. तक आता था, लेकिन पिछले दो माह से बिल 2400- 2500/- रुपये आ रहा है, एवं कुछ किसानों के मोटर कनेक्शन 2 एचपी के 4-5 वर्ष से चले आ रहे हैं उनको अचानक 3 एचपी के बिल थमा दिये गये हैं, श्री वीरेंद्र लोधी और रामकिशोर लोधी ने बताया है कि बिजली बिलों की समस्या को जिसको लेकर सैकरों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर कनिष्ठ अभियंता के नाम ज्ञापन विद्युत विभाग सिमरिया को दिया है और एक हफ्ते का विद्युत विभाग को समय दिया है, कि बिजली बिलों में आयी गडबडी का सुधार किया जाये एवं मीटर लगाये जायें, और रीडिंग के अनुसार बिल आये नहीं तो हम विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के पास जायेगें एवं आंदोलन करेगें, इसी संबंध में वाईसी सिमरिया से बात कि गई तो बताया कि मैने आवेदन ले लिया है इसकी में जांच करवाकर लोडिंग के हिसाब से बिल आयेगें एवं सभी का मीटर लगवाया जायेगा। मुख्य रूप से आवेदन देने पहुंचे वीरेंद्र लोधी, रामकिशोर लोधी, दिनेश नामदेव, वीरेंद्र अहिरवार, संजू रजक, काशीराम लोधी, भोलाराम, बीरेंद्र गर्ग, भोलाराम, बहादुर लोधी, विजय लोधी, राकेश लोधी, घूमन अहिरवार, और भी सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कुमारेश मिस्त्री (वाईसी सिमरिया )

वीरेंद्र लोधी (किसान)

रामकिशोर लोधी (किसान)

रिपोर्ट कैलाश सेन
लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश

 

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें