बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कवायद
नर्मदा और भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल
बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके लिए स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन किया जाएगा।
जानिए ट्रेन रद होने की तिथि
22 से 30 नवंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
21 से 30 नवंबर तक 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 02 दिसंबर तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
23 से 30 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
25, 27 व 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
26, 28 व 30 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल।
25 व 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।
26 व 29 नवंबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।
26 व 29 नवंबर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।
27 व 30 नवंबर को 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 व 26 नवंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
25 व 27 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 नवंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
25 नवंबर को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 से 30 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।
24 से 30 नवंबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल।
26, 28 व 30 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल।
26, 28 व 30 नवंबर को 05756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
23 से 30 नवंबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल।
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल।
सात दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी एक्सप्रेस
23 से 29 नवंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी। 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
Author: Pradhan Warta
Post Views: 137